मिशन इंद्रधनुष के तहत खजुरी उप केंद्र पर हुआ टीकाकरण

मिशन इंद्रधनुष अभियान पर जहां जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। वही सीएचसी कोरांव के अधीक्षक डॉ के0 बी0 सिंह भी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान की मानिटरिंग करते देखे जा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य उप केंद्र खजुरी पर टीकाकरण कैंप लगाया गया। जहां पर एनम गीता यादव के द्वारा जीरो से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान एएनएम गीता यादव ने टीकाकरण कराने आई लाभार्थी महिलाओं को किस टीके से क्या फायदा है, कौन सा टीका कब लगना चाहिए, आदि सब की विस्तार से जानकारी भी दी । सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर के बी सिंह के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष के तहत कोरांव क्षेत्र के गांवों में सघन अभियान के माध्यम से टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि एक भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से छूटने नहीं चाहिए।