गौतम बुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग लगातार एक्शन में, अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज।

जनपद में अवैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का आबकारी विभाग निरंतर रूप से अभियान संचालित करते हुए कार्यवाही कर रहा है। विगत दिवस ममूरा सेक्टर 66, गौतमबुद्धनगर मे दबिश दी गयी। दबिश में एक मकान की छत से 5 पेटी इम्पैक्ट ब्राण्ड फिर सेल इन हरियाणा राज्य की अवैध मदिरा बरामद हुई।


" alt="" aria-hidden="true" />अभियुक्ता पूनम पत्नी राजन मौके से फरार हो गई। अभियुक्ता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 में संबंधित थाना में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जनपद में लगातार जारी है और कहीं पर भी अवैध शराब का व्यवसाय पाया जाएगा तो संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्रवाई विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रस्तावित की जाएगी।